Chandrayaan-3: चांद पर अंगद के कदम... शिवशक्ति और तिरंगा पोइंट... मेरा भारत महान | PM Modi
Aug 26, 2023, 20:04 PM IST
चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी के बाद भारत की धाक दुनिया में बढ़ गई. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं कि आखिर इतने कम बजट में इतनी बड़ी कामयाबी के पीछे राज क्या है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस पॉइंट पर मून लैंडर उतरा उसे शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा. शिव में मानवता का संकल्प समाहित है. शक्ति से हमें उन संकल्पों को पूरा करने का सामर्थ्य मिलता है.