Mann Ki Baat के 104वें Episode में PM Modi ने किया Chandrayaan-3 की सफलता का ज़िक्र
Aug 27, 2023, 14:09 PM IST
Mann Ki Baat LIVE: मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 104वां एपिसोड प्रसारित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देशवासियों को संबोधित किया. हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होता है. पीएम मोदी ने कहा कि सावन यानी महाशिव का महीना, उत्सव और उल्लास का महीना, चंद्रयान की सफलता ने उत्सव के इस माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है. चंद्रयान (Chandrayaan) को चंद्रमा पर पहुंचे, तीन दिन से ज्यादा का समय हो रहा है. ये सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा की जाए, वो कम है.