PM Modi Basti Speech: विपक्ष के हर नेता के अलग आकड़े- PM मोदी
PM Modi Basti Speech: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण से पहले आज पीएम मोदी ने यूपी के बस्ती में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया और कहा, 'विपक्ष के हर नेता के अलग आकड़े हैं। दोनों शहज़ादे मिलकर अफवाह उड़ा रहे. दोनों शहज़ादे दिन में सपना देख रहे हैं। 79 सीट से जीतने का सपना देख रहे हैं।' इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को घेरते हुए क्या कुछ कहा।