BJP Mission 2024 Plan: वो 150 सेकंड...24 की तस्वीर दिखी!
Dec 04, 2023, 21:03 PM IST
बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि वो एक चुनाव जीतने के बाद अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. उसकी यही खूबी उसे एक के बाद एक कामयाबी भी दिलाती है. विधानसभा 2023 का चुनाव जीतने बाद बीजेपी अब 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी बैठक के बाद 2024 का टारगेट देकर लोकसभा के लिए अपने नेताओं को मैदान में उतार सकते हैं.