PM Modi on Congress: `मोदी को गाली देना कांग्रेस का एजेंडा` | Breaking News
PM Modi on Congress: पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप सामने आया है. पीएम ने कहा आज भी कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली दो. जो मोदी को जितनी ज्यादा गाली दे सकता है उसे ये उतने जोर से गले लगाते हैं. मोदी कुछ भी करे, कुछ भी कहे ये उसका विरोध ही करेंगे चाहे उसमें देश का नुकसान ही क्यों न हो. कांग्रेस के पास एक ही एजेंडा है- 'मोदी विरोध', घोर मोदी विरोध.