PM Modi On Nepotism: `परिवारवाद से युवा नेताओं को मौका नहीं`
Jan 25, 2024, 13:42 PM IST
PM Modi On Nepotism: 2024 के लिए BJP ने अपना थीम सॉंग लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही PM मोदी ने परिवारवाद पर बड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा परिवारवाद एक बड़ी बीमारी है. परिवारवाद से युवा नेताओं को मौका नहीं मिलता है. इसके साथ ही पीएम ने युवा वोटरों से अपील की और कहा परिवारवादी पार्टियों को हराना है.