PM Modi on Opposition: विपक्ष पर बहुत बड़ी `मोदी स्ट्राइक` | BJP meeting
Dec 19, 2023, 12:19 PM IST
BJP Parliamentary meeting: BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित किया है. पीएम ने कहा है कि विपक्ष ने हमेशा के लिये विपक्ष में बैठने का मन बना लिया है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हॉल में जो कुर्सियां खाली हैं वो 24 में भर जाएंगी. साथ ही पीएम ने संसद की सुरक्षा चूक पर कहा है कि विपक्ष के व्यवहवार से ऐसा लग रहा है कि वे परोक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं.