UAE Hindu Temple Inauguration: पीएम मोदी ने UAE हिंदू मंदिर का ऐसे किया उद्घाटन!
सोनम Feb 14, 2024, 23:47 PM IST UAE Hindu Temple: यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है. पीएम मोदी इस मंदिरा का उद्घाटन करने के लिए यूएई दौरे पर हैं. इस मंदिर को 700 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. देखें पीएम मोदी ने यूएई में बने बने पहले हिंदू मंदिर का कैसे उद्घाटन किया. अबूधाबी में बना भव्य हिंदू मंदिर भक्तों का आस्था का नया केंद्र तो है ही, साथ ही दो देशों के रिश्तों की मजबूती का आधार भी है। 1997 में जिस मंदिर की परिकल्पना की गई थी उसके निर्माण का रास्ता मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद साफ हुआ।