PM Modi Rakhi: पीएम मोदी को स्कूली छात्राओं ने हाथ में राखी बांधी
सोनम Aug 19, 2024, 16:03 PM IST PM Modi Rakhi: रक्षा बंधन यानि भाई बहन के रिश्ते की अटूट डोर का प्रतीक. जहां बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और उनके स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करती है. और बदले में भाई बहन की रक्षा का वादा करता है. आज पूरे देश में धूमधाम से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. और हर साल की तरह पीएम मोदी ने भी ये त्योहार मनाया. पीएम मोदी को स्कूली छात्राओं ने हाथ में राखी बांधी.