जहां बनाया गया था राम सेतु, वहीं पहुंच गए पीएम मोदी
Jan 21, 2024, 12:24 PM IST
पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी ने अरिचल मुनाई प्वाइंट पर पहुंच कर 7 से अधिक रंगों के पुष्प अर्पित किए. उन्होंने कमल के फूल भी समुद्र देवता के आगे अर्पित किए. पीएम मोदी ने सुदूर गहरे सागर को दूरबीन से निहारा. पीएम मोदी ने वहां आंख बंद करके ध्यान लगाया और अर्घ्य दिया.