G-7 में शामिल होने इटली पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi In Italy: G7 Summit 2024 - पीएम मोदी इटली पहुंच गए हैं। मेलोनी ने उनका स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं। बीते 10 साल में हिन्दुस्तान की FOREIGN POLICY में कई बड़े बदलाव आए। पीएम मोदी खुद भी कहते हैं कि वक्त हर देश से बराबरी दूरी बनाने का नहीं। बल्कि सभी देश से बराबरी का रिश्ता बनाने का है।