PM Modi Return To India: विदेश दौरे से स्वदेश लौटे भारत के प्रधानमंत्री, France और UAE का किया दौरा
Jul 16, 2023, 09:39 AM IST
PM Modi Return To India: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ बैंकेट डिनर किया और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। फ्रांस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंचे जहां राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने पीएम मोदी का जबदस्त स्वागत किया।