PM Modi Russia Visit: पुतिन-मोदी की यारी, चीन- पाकिस्तान पर भारी!
सोनम Jul 08, 2024, 16:21 PM IST PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी के मॉस्को पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी पहली मुलाकात प्राईवेट डिनर की टेबल पर होगी. वहीं अगले दिन 9 जुलाई को दोनों नेताओं के बीच पहले रेस्ट्रिक्टेड और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत क्रेमलिन में होगी. माना जा रहा है मोदी के रूस दौरे पर कई बड़े रक्षा समझौते हो सकते हैं.