UN मुख्यालय में बोले PM मोदी- एक वैश्विक आंदोलन बन गया है योग
Jun 21, 2023, 19:33 PM IST
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में कहा कि दुनिया के सभी देशों के लोग यहां मौजूद हैं. 9 साल पहले हमने योग दिवस शुरू किया था. योग का मतलब सभी को एकजुट करना है. योग भारत से आया और ये पुरानी परंपरा है. इस पर किसी का कॉपी राइट नहीं है. ये सभी के लिए है.