Madya Pradesh में बोले पीएम मोदी-अब हजारों मौके मिलेंगे
Sep 14, 2023, 18:31 PM IST
PM Modi MP Visit update: Madya Pradesh में पीएम मोदी ने कहा कि यहां किसानों और छोटे उद्यमियों को मदद तो मिलेगी ही नौजवानों को रोजगार को हजारों मौके मिलने वाले है। आज के नये भारत में मैन्युफ्रैक्चरिंग सेक्टर का भी कायकल्प हो रहा है।