Mann Ki Baat: `मन की बात` में बोले पीएम मोदी - `2025 तक टीबी मुक्त बनेगा भारत`
Jun 18, 2023, 13:16 PM IST
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने संकल्प किया है 2025 तक, टी.बी. मुक्त भारत बनाने का. जन-भागीदारी ही टी.बी. मुक्त भारत अभियान की सबसे बड़ी ताकत है. भारत को टी.बी. मुक्त बनाने की मुहिम में हमारे बच्चे और युवा साथी भी पीछे नहीं हैं.