PM Modi ने पंक्ति पांडे को बताया अहमदाबादी होने की पहचान, शेयर किया बचपन का किस्सा
First Ever National Creators Award में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में पंक्ति पांडे को पसंदीदा ग्रीन चैंपियन पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान जब पंक्ति ने बताया कि वे अहमदाबादी हैं तो पीएम मोदी ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया कि कैसे उनके बचपन में लोग उन्हें अहमदाबादी होने का परिचय देते थे, देखिए वीडियो..