PM Modi के UAE दौरे के दौरान दोनों के बीच हुए कई कारोबारी समझौते! अब UAE में रूपये में होगा कारोबार
Jul 16, 2023, 11:04 AM IST
PM Modi UAE Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे। फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी ने UAE का दौरा किया। UAE पहुंचकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और दोनों देशों में कई कारोबारी समझौते हुए। बता दें कि अब UAE से रूपये में कारोबार किया जाएगा। इसके चलते UAE के IPP से जुड़ेगा UPI . खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट।