`शर्म करो नीतीश`! सेक्स वाले बयान पर भड़के मोदी
Nov 08, 2023, 17:57 PM IST
PM Modi on Nitish Kumar Sex Speech: महिलाओं पर विवादित बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफ ली है और कहा है कि उन्होंने महिला उत्थान के संदर्भ में बयान दिया था. किसी को बात गलत लगी तो बयान वापस लेता हूं. गुना में नीतीश के विवादित बयान पर पीएम मोदी का हमला...बोले- नीतीश को शर्म नहीं आती है...विधानसभा में माता-बहनों का अपमान. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी साधा निशाना, पूछा- विपक्षी गठबंधन के नेता चुप क्यों?...