France और UAE दौरे से वापसी के बाद PM Modi ने की दिल्ली LG VK Saxena से बातचीत, बाढ़ पर ली जानकारी

Jul 16, 2023, 09:37 AM IST

PM Modi on Delhi Floods 2023: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ बैंकेट डिनर किया और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। फ्रांस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंचे जहां राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने पीएम मोदी का जबदस्त स्वागत किया। विदेश दौरे के बाद आज स्वदेश लौट चुके हैं पीएम मोदी। भारत लौटने पर पीएम मोदी ने दिल्ली LG वीके सक्सेना से बातचीत की और यमुना का जलस्तर से बाढ़ आने को लेकर पूछे सवाल और जानें दिल्ली के मौजूदा हालात।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link