PM Modi Speech: झाबुआ से मोदी की `370 वाली गारंटी` | Loksabha Election 2024
Feb 11, 2024, 16:11 PM IST
PM Modi MP Speech: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एमपी के झाबुआ में जनसभा को संबोधित किया. वहीं इस बीच उन्होंने साफ कर दिया है कि अबकी बार मिशन 370 पार होगा. पीएम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई नीति नहीं, और उन्होंने देश के लोगों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है.