PM Modi Speech: भारत बंद के बीच मोदी का राजस्थान को `स्पेशल गिफ्ट` | Viksit Bharat Viksit Rajasthan
PM Modi Viksit Bharat Viksit Rajasthan Speech: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान‘ के कार्यक्रम को संबोधित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान को 17,000 करोड़ रुपये का बंपर गिफ्ट दिया. इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है.