PM Modi Speech: `युवा मतदाताओं की जिम्मेदारी सबसे बड़ी` | National Voters Day
Jan 25, 2024, 13:41 PM IST
PM Modi Interacts with Young Voters: 2024 के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाता दिवस पर देशभर के युवा मतदाताओं से संवाद किया. फर्स्ट टाइम वोटर्स को पीएम ने संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया. बता दें देशभर में करीब 7 करोड़ नव मतदाता हैं.