PM Modi Speech: `आज देश नया विश्वास अनुभव कर रहा है`
PM Modi Speech: संसद में बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर संसद के दोनों सदनों में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर चर्चा हुई. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि श्रीराम देश की जनमानस के प्राण हैं, राम के बगैर भारत की कल्पना नहीं की जा सकती और 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक था. जबकि AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा मोदी सरकार सिर्फ एक मजहब की सरकार है. इसके साथ उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी कहा कि 22 जनवरी को किस बात का जश्न मनाया जा रहा है. ओवैसी ने ये तक कहा कि क्या संविधान मुसलमानों को सताकर जश्न मनाने की इजाज़त देता है. इसके बाद पीएम मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया.