PM Modi Speech: `वोट जिहाद` से बनेगी सरकार ?
PM Modi Speech: विपक्ष पर PM मोदी का बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी कहा कांग्रेस नेताओं ने वोट जिहाद के नारे दिए है। इनलोगों ने लोकतंत्र का अपमान किया है। पीएम मोदी ने कहा इन्होंने संविधान का अपमान किया है और ऐसे बयान को मौन सहमति दी जा रही है।