Pariksha Pe Charcha: `नो रील-नो गैजेट`, PM मोदी ने छात्रों को दिया `सफलता का मंत्र`
Jan 29, 2024, 15:07 PM IST
पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के 7वें संस्करण में बच्चों से बात की. दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को सफलता और तनाव मुक्त जीवन जीने के कई 'मंत्र' दिए. साथ ही पीएम मोदी ने अभिभावकों और टीचर्स को भी विशेष सलाह दी. देखें उन्होंने क्या कहा?