G20 Summit 2023 India: Khalistani मुद्दे पर PM Modi सख्त, `हिंसा नफरत का समर्थन नहीं`
Sep 11, 2023, 16:02 PM IST
G20 Summit 2023 India: जी-20 समिट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में पनपते खालिस्तान पर जस्टिन ट्रूडो को सख्त शब्दों में भारत की चिंता बता दी है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।