PM Modi: दिल्ली के शिक्षा समागम में छात्रों को मिला `मोदी मंत्र`!
Jul 29, 2023, 18:22 PM IST
Akhil Bhartiya Shiksha Samagam 2023, PM Modi Live Updates: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 29 जुलाई को अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया। 'समागम' राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ के साथ मेल खाता है। प्रधान मंत्री ने कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण दिया और इसे जारी भी किया। पीएम श्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त। इस योजना के तहत स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की परिकल्पना के अनुसार एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में संलग्न, उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिक बनें।