Delhi Floods Update: अभी भी पानी में डूबा दिल्ली, UAE से वापसी के बाद PM Modi ने LG से ली जानकारी
Jul 16, 2023, 13:40 PM IST
PM Modi on Delhi Floods 2023: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ बैंकेट डिनर किया और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। फ्रांस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE का दौरा किया। UAE से वापसी के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली LG वीके सक्सेना से बातचीत की और यमुना का जलस्तर से बाढ़ आने को लेकर सवाल पूछे और मौजूदा हाल जानें।