PM Modi: `छूमंतर हो जाएंगे खुद को जादूगर कहने वाले`, पीएम मोदी का `धांसू` भाषण
Nov 18, 2023, 18:45 PM IST
PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. कांग्रेस पर निशाना साधने के दौरान उन्होंने कहा कि, छूमंतर हो जाएंगे खुद को जादूगर कहने वाले. बता दें की पांच राज्यों के चुनाव को लेकर ही ये जुबानी जंग चल रही है.