PM Modi Lokmanya Tilak Award Speech: पुरुस्कार से नवाज़े जाने पर PM ने किया भारत वासियों का शुक्रिया
Aug 01, 2023, 14:07 PM IST
PM Modi Lokmanya Tilak Award Speech: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के पुणे दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्हें Lokmanya Tilak Award से नवाज़ा गया। शरद पवार द्वारा लोकमान्य तिलक अवॉर्ड से नवाज़े जाने पर पीएम बोले 'मैं ये नैशनल अवॉर्ड 140 करोड़ देशवासियों के चरणों में समर्पित करता हूं'.