PM Modi New York Visit Update: न्यू यॉर्क में आज मोदी-मोदी!
Sep 22, 2024, 13:50 PM IST
PM Modi New York Visit Update: प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस बीच आज पीएम मोदी न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. न्ययॉर्क के लॉन्ग आइलैंड पर नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीयों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बात अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कार्यक्रम वाले इनडोर स्टेडियम की क्षमता कुल 13 हजार लोगों की है. लेकिन कार्यक्रम में आने के लिए 25 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इससे पहले PM मोदी ने क्वाड लीडर्स समिट में भी हिस्सा लिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.