पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर पीएम मोदी
Aug 21, 2024, 09:55 AM IST
PM Modi Poland Ukraine Visit: आज से पोलैंड और यूक्रेन के तीन दिन के दौरे पर हैं पीएम मोदी। आज पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति Andrzej Sebastian Duda से मुलाक़ात करेंगे और साथ ही करेंगे द्विपक्षीय बैठक। पिछले 45 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। जानें क्या रहेगा कार्यक्रम।