Railway Station Redevelopment: देश में 508 रेलवे स्टेशन बनेंगे World Class! PM Modi रखेंगे आधारशिला
Aug 06, 2023, 09:36 AM IST
Railway Station Redevelopment: देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। देश में करीब 508 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे। इसे लेकर करीब 24000 करोड़ रुपये खर्ज किए जाएंगे और आज पीएम मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे।