PM Modi visit Japan: आज जापान रवाना होंगे PM मोदी, G7 समिट में होंगे शामिल
May 19, 2023, 08:39 AM IST
Ad
जी-7 समिट में हिस्सा लेने आज पीएम मोदी जापान रवाना होंगे. सम्मेलन में वे कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. जापान में ही क्वाड देशों की बैठक भी होगी.