Papua New Guinea से PM मोदी Australia के लिए होने वाले हैं रवाना, देखिए सीधी तस्वीर
May 22, 2023, 14:46 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे जहां उनका प्रधानमंत्री जेम्स मरापे में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. परापे पीएम मोदी से गले मिले और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उसी प्रकार विदाई के समय भी प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए गए