PM Modi UAE Visit: क्या है `अहलन मोदी` कार्यक्रम?
Feb 13, 2024, 17:26 PM IST
PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी अपने दो दिन के UAE दौरे पर हैं. अबूधाबी शहर में पीएम मोदी आज द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा आज अहलन मोदी कार्य़क्रम में वो भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी और भारतीय समुदाय के लिए मुलाकात के इस कार्यक्रम का नाम 'अहलन मोदी' रखा गया है। 'अहलन' एक अरबी शब्द है जिसका मतलब 'हेलो' होता है। यह कुछ उसी तरह से होगा जैसे अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम हुआ था। कैसी है पीएम मोदी के इस खास ईवेंट की भव्य तैयारी, देखें इस रिपोर्ट में.