PM Modi UP Visits: भ्रष्टाचारी पर एक्शन होगा जरूर- PM
सोनम Mar 31, 2024, 18:23 PM IST PM Modi UP Visits: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, किसानों से नफरत करने वाले INDI गठबंधन ने चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान तक नहीं दिया. संसद में चर्चा के दौरान INDI गठबंधन ने संसद के अंदर क्या किया, ये पूरे देश ने देखा. जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी भारत रत्न सम्मान के संबंध में संसद में बोलने खड़े हुए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई. उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई. कांग्रेस और सपा को घर-घर जाकर इस क्षेत्र के किसानों से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.