PM Modi US Visit LIVE Updates: America पहुंचने के बाद PM Modi का Tweet
Jun 21, 2023, 00:53 AM IST
PM Modi US Visit LIVE Updates: America पहुंचने के बाद PM Modi ने Tweet करके लिखा कि कल नेताओं से बातचीत करुंगा। पीएम ने आगे लिखा कि मैं योग दिवस में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। इससे पहले पीएम मोदी के US दौरे को लेकर White House के प्रवक्ता ने कहा कि पहले राष्ट्रपति पीएम मोदी का स्वागत करेंगे, फिर डिनर का कार्यक्रम है, उन्होंने आगे कहा कि इस दौरे से भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होंगे। इससे पहले PM मोदी अमेरिका के New York Airport पहुंचने पर भारतीय मूल के लोगों ने PM का जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी कल योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।