PM Modi USA Visit: Modi-Biden की डिनर डिप्लोमेसी, दुनियाभर की 400 हस्तियां हुई शामिल।
Jun 23, 2023, 08:38 AM IST
PM Modi USA Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र के स्वागत में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया। Modi-Biden की डिनर डिप्लोमैसी दुनियाभर में चर्चा है, इस में दुनियाभर की 400 हस्तियां शामिल हुई।