आज विश्व के नेताओं के साथ PM Modi करेंगे 15 से ज़्यादा द्विपक्षीय बैठकें
Sep 08, 2023, 15:35 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल बेहद शुक्रवार से रविवार तक बेहद व्यस्त रहने वाला है. पीटीआई-भाषा के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इन तीन दिन में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को तीन विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. अपने आधिकारिक आवास पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना मिलेंगे. इसके अलावा वह मॉरीशस के नेता के साथ भी बैठक करेंगे.