26 जुलाई को PM Modi करेंगे ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
Jul 24, 2023, 21:08 PM IST
G20 ITPO Complex: प्रगति मैदान का ITPO कॉम्प्लेक्स नए रंग रूप के साथ रीडेवलप होकर तैयार है, जो कि भारत के G20 लीडर्स की बैठकों की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को इसका उद्घाटन करने वाले हैं.