PM Modi Bihar Visit: आज बिहार में PM मोदी की हुंकार
Mar 02, 2024, 08:30 AM IST
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का करीब 20 महीने बाद आज बिहार का दौरा है. पीएम मोदी 1 लाख 62 हजार करोड़ की देंगे सौगात। औरंगाबाद में लगभग 21 हजार 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 189 करोड़ से स्थापित बरौनी रिफाइनरी की इंडजेट यूनिट और 9,512 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि. (हर्ल) की बरौनी यूनिट का करेंगे लोकार्पण।