Tamil Nadu: मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में PM Modi, थेप्पाकडू हाथी कैंप का करेंगे दौरा
Apr 08, 2023, 23:36 PM IST
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकाडू एलीफैंट कैंप का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर द एलिफेंट व्हिस्परर्स के स्टार बोमन और बेली से मिलेंगे.