VIDEO: पोकरण पहुंचे PM Modi ने 30 देशों के साथ देखा `भारत शक्ति 2024` का युद्धाभ्यास
PM MODI IN POKHRAN: पीएम मोदी राजस्थान के पोकरण पहुंचे है. पीएम ने वहां 30 देशों के डेलिकेट्स के साथ मिलकर भारत शक्ति का युद्धाभ्यास देखा. पोकरण की फायरिंग रेंज तीनों सेनाओं ने जल, थल और वायु सैनिकों ने अपनी ताकत दिखाई.