पीएम मोदी ने की `सेंगोल` की पूजा, नई संसद में किया गया स्थापित
May 28, 2023, 09:17 AM IST
आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है. आज इतिहास रचा जाएगा. आज देश को नई संसद मिलेगी. आज देश को नया संसद भवन मिलेगा. पीएम मोदी भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे.