G20 को लेकर पीएम मोदी ने लिखा Blog, `वासुदेव कुटुंबकम: गहरा दर्शन` | PM Modi Blog On G20

Thu, 07 Sep 2023-11:55 am,

PM Modi Blog On G20: पीएम मोदी ने जी-20 को लेकर एक लेख लिखा है। उन्होंने लिखा, 'जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान, यह विचार मानव-केंद्रित प्रगति के आह्वान के रूप में प्रकट हुआ है। हम One Earth के रूप में, मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। हम One Family के रूप में विकास के लिए एक-दूसरे के सहयोगी बन रहे हैं और One Future के लिए हम एक साझा उज्जवल भविष्य की ओर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।'

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link