B-20 Summit में पीएम मोदी का संबोधन, कहा दुनिया में भारत विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है
Aug 27, 2023, 17:02 PM IST
B-20 समिट में पीएम मोदी ने कहा, "स्थिरता एक अवसर और व्यवसाय मॉडल दोनों है। ऐसा एक उदाहरण यह है कि संयुक्त राष्ट्र इस वर्ष को 'अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष' के रूप में मना रहा है। बाजरा सुपरफूड है, पर्यावरण के अनुकूल है, और छोटे किसानों का समर्थन करता है, इसलिए यह एक जीत-जीत मॉडल है"।