पीएम मोदी का INDIA गठबंधन पर वार-घमंडिया गठबंधन ने अपनी नीति तय कर ली है
Sep 14, 2023, 18:57 PM IST
Ad
पीएम नरेन्द्र मोदी एमपी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं जहां उन्होंने INDIA गठबंधन को घेरते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन ने अपनी नीति और रणनीति तय कर ली है, ये इंडी एलायंस की नीति भारत की संस्कृति की हमला करने की है।