टॉप भारतीय गेमर्स से PM मोदी का `संवाद`
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग कम्युनिटी से जुड़े यूथ से बातचीत की है. भारत के टॉप गेमर्स के साथ पीएम मोदी ने युवाओं की आकांक्षाओं पर चर्चा की. यही नहीं पीएम मोदी ने खुद भी कुछ गेम्स में हाथ भी आजमाए. गेमर्स के साथ पीएम की मुलाकात और बातचीत का पूरा वीडियो परसों 13 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे जारी होगा.